Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजमिस्त्री ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

राजमिस्त्री ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) भूमि कब्जे की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है| लेकिन खाकी ने गंभीरता नही दिखायी| जिससे भूमि कब्जे की शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होनें व दबंगों की धमकी से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली|थाना क्षेत्र के मोहल्ला चिकन वाली गली निवासी गणपत जाटव उर्फ पतरे राजमिस्त्री का कार्य करते थे| बबना मार्ग पर उनकी 16 बीघा भूमि को दबंग कब्जा किये हैं| जब गणपत ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसे चलता कर दिया| वहीं आरोपी गणपत को लगातार धमकी दे रहे थे| पुलिस कार्यवाही ना करनें से हालत गनपत ने रविवार को सुबह जहरीला पदार्थ पी लिया| जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गयी| गणपत की पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उसने बताया की पुलिस कार्यवाही ना होनें और दबंगों के धमकानें से परेशान होकर गणपत ने जहरीला पदार्थ पी लिया| थानाध्यक्ष  सत्यप्रकाश ने बताया कि गणपत की तरफ से भूमि कब्जे सम्बन्धित कोई शिकायत नही की गयी थी| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments