Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसांड़ से टकराकर बाइक सवार वृद्ध की मौत

सांड़ से टकराकर बाइक सवार वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) शनिवार को बाइक से दवा लेने जा रहे पिता-पुत्र समेत तीन सांड की टक्कर से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ से हालत गंभीर होनें पर परिजन निजी नर्सिंग होंम में लेकर गये जहाँ वृद्ध की मौत हो गयी|
थाना क्षेत्र के इमली दरवाजा निवासी 70 वर्षीय इलियास अपने पुत्र सीबू व चचेरे भाई बिलाल के साथ  बाइक से दवा लेने शहर आ रहे थे| उसी दौरान ग्राम परमनगर के निकट सड़क पर सांड़ के आ जानें पर बाइक टकरा गयी| जिससे पिता-पुत्र सहित तीनो घायल हो गये| तीनो को लोहिया अस्पताल भेजा गया| लेकिन वृद्ध इलियास की हालत बिगड़ने पर उसे परिजन निजी अस्पताल ले गये जहाँ उसकी मौत हो गयी| मृतक की पत्नी इरशाद बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments