Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रांसफार्मर से 20 ड्रम तेल चोरी, एसएसओ फंसा

ट्रांसफार्मर से 20 ड्रम तेल चोरी, एसएसओ फंसा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व खराब हुए खिमसेपुर उपकेन्द्र पर लगे दस एमवीए परिवर्तक से 20 ड्रम तेल चोरी कर लिया गया| रविवार को मामले में एसएसओ आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
अवर अभियंता अजय कुमार सिंह ने ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि बीते 28 अप्रैल को वह एसडीओ रामप्रकाश व प्रवर्तन दल के साथ विद्युत् चोरी रोको अभियान के लिए मार्निंग रेड पर गये थे। उसी समय खिमसेपुर के सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ सुमित कुमार ने 8 बजे सूचना दी कि लाइन ब्रेकडाउन में आ गयी है। शिकायत आने पर विद्युत्क र्मियों को लाइन की पेट्रोलिंग के लिए भेजा गया। जब सप्लाई शुरू किया गया तो 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का एक फ्यूज जल गया। ट्रांसफार्मर की गैस निकालने के लिए खोला गया। टेस्टिंग के लिए अधिशासी अभियंता को जानकारी दी गयी। टेस्टिंग टीम ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त घोषित किया। इस पर सब स्टेशन की आपूर्ति दूसरे पांच एमवीए ट्रांसफार्मर से चालू करा दी गयी। शनिवार की सुबह सात बजे के करीब बिजली कर्मी सुभाष चंद्र ने जानकारी दी कि जो कंपनी क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को ले जाने आयी है उसके द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल खाली किया गया तो मात्र 5 ड्रम तेल ही निकला। जबकि 20 ड्रम तेल चोरी हो गया है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने एसएसओ सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अज्ञात चोरों पर भी आरोप लगाया गया है।
मोहम्मदाबाद संवाददाता: बीते चार दिन से दस एमवीए के ट्रांंसफार्मर के फुकनें से 70 गांवों की बिजली बंद थी| शनिवार को खिमसेपुर स्थित 15 एवीए बिजली घर लगा दस एमवीए का ट्रांसफार्मर बदल दिया गया| जिससें  5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से रोस्टर में चार-चार घंटे ही विद्युत् सप्लाई दी जा रही थी| लेकिन अब इससे 70 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments