Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी होगी गेहूं खरीद

मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी होगी गेहूं खरीद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकारी एजेंसी पर गेहूं की कम आवक होने के कारण अब विभाग ने मोबाइल के माध्यम से गेहूं की खरीद करने का निर्णय लिया है। यही नहीं गेहूं खरीद के लिए ग्राम प्रधानों और उचित दर विक्रेताओं से भी वार्ता की जाएगी।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी। क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधान से वार्ता की जाएगी तथा जिस गांव में ट्रक लोड गेहूं क्रय की संभावना होगी वहां मोबाइल पर केंद्र के माध्यम से पंचायत भवन में गेहूं क्रय किया जाएगा और वही से क्रय किया गया गेहूं भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर पहुंचा दिया जाएगा। मोबाइल के माध्यम से खरीद की तिथि से गांव प्रधान एवं संबंधित उचित दर विक्रेता को सूचित करेंगे। ग्राम प्रधान उचित दर विक्रेता गांव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना गांव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध कराएंगे। मोबाइल केंद्र का संचालन करने वाली टीम संबंधित गांव के सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूं क्रय संपादन करेंगे। दरअसल शासन की ओर से इस बार गेहूं खरीद के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। जबकि खुले बाजार में गेहूं 2150 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों से छंटाई के नाम पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कटौती भी की जाती है।
इस नम्बर से लें सकते जानकारी
जिला विपणन अधिकारी द्वारा मोबाइल नम्बर 8009145658 जारी किया है| जिस पर किसान विक्रय में आनें वाली समस्या बता सकते है| जिसका निस्तारण किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments