फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया। जिसमे चिकित्सक और कर्मचारियों की उपस्थिति कम होनें से उनका वेतन काटनें काटनें के आदेश दिये|
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलसरा,रोशनाबाद,पसियापुर एवं फैजबाग का निरीक्षण कर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया। आरोग्य मेला में पीएचसी चिलसरा में 18 मरीज, रोशनाबाद में 29 मरीज, पसियापुर में 15 मरीज एवं फैजबाग पीएचसी में 36 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पीएचसी चिलसरा पर चिकित्सा अधिकारी, अंकित एलटी,प्रीती एएनएम,मोनिका एएनएम,बीएचडब्लू,अंजू शर्मा एएनएम, पीएचसी रोशनाबाद में डा0 सुनीता दिवाकर,विश्वमोहिनी एएनएम,श्वेता कटियार सीएचओ,संजय कुमार एएसटीवी,शिवरतन कक्षसेवक, पूजा वर्मा व संगीता एएनएम,पीएचसी फैजबाग में डा0 विवेक, अमित कुमार एसटीएलसी के साथ साथ आंगनबाड़ी व आशा की भी उपस्थित कम पाई गई। सभी का एक दिन का वेतन या मानदेय रोकने के निर्देश दिये।सभी पीएचसी पर देखा गया कि संस्थागत प्रसव नहीं कराये जाते है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी पीएचसी पर एएनएम की तैनाती कर संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। पीएचसी चिलसरा में काफी गन्दगी पाई गई। देखा गया कि पीएचसी परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्रा को अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिये।