Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबहन की शादी का कार्ड बाँटनें जा रहे युवक सहित दो की...

बहन की शादी का कार्ड बाँटनें जा रहे युवक सहित दो की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बहन की शादी का कार्ड बाँटने जा रहे युवक और उसका दोस्त कार की टक्कर से घायल हो गये| उन्हें सीएचसी लाया गया जहाँ से दोनों को मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज नैनापुर निवासी महेश चन्द्र का 27 वर्षीय पुत्र प्रमोद पाल अपनी बहन वर्षा उर्फ रूबी पाल का 12 मई को विवाह है| जिसके कार्ड वितरित करनें दोस्त राजेपुर के गाजीपुर निवासी लालू उर्फ मान सिंह के साथ मामा के घर कार्ड वितरित करने बाइक से जा रहा था| रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे कमालगंज थाना के खुदागंज के पास से बाइक से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार नें बाइक सबार प्रमोद व लल्लू को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये| उसे एम्बुलेंस से सीएचसी कमालगंज भेजा गया| लेकिन चिकित्सक नें दोनों को मृत घोषित कर दिया| जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक प्रमोद के पिता महेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी| उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments