दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस ने किया मार्क ड्रिल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दंगा आदि से निपटने के लिए पुलिस ने कई थानों में मार्क ड्रिल किया गया| जनपदीय पुलिस ने दंगा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास किया तथा दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए।
एसपी आशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व सभी क्यूआरटी टीम को दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों के इस्तेमाल से मॉक ड्रिल अभ्यास कराया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। अभ्यास के दौरान भीड़ को तीतर-बीतर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों का अभ्यास कराया।