कार खड्ड में पलटने से वाहन चालक की मौत, दो नाजुक

ACCIDENT CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दावत खाकर लौट रहे तीन युवक कार खड्ड में पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गये| ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने तीनो को पीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि दो की हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना नवाबगंज के ग्राम मंझना मार्ग पर सुबह 6 बजे उधर से गुजरे ग्रामीणों ने एक कार को खड्ड में पड़ा देखा| जिसकी सूचना डायल 112 को दी| डायल 112 ने जब मौके पर आकर जाँच की तो देखा की कार के भीतर तीन लोग घायल पड़े है| जिसके बाद डायल 112 ने थाना पुलिस को अवगत कराया| जिसके बाद थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश फोर्स के साथ मौके पर आ गये| कार में बैठे शहर कोतवाली के मोहल्ला पलरिया निवासी राजा पुत्र रामवीर व जनपद शाहजहाँपुर के सिधौली लधौली निवासी रोहित पुत्र नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गये। रोहित के गाँव के ही वाहन चालक जितेन्द्र प्रताप बंटी की मौके पर मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया| और मृतक जितेन्द्र के शव को भी सीएचसी पर रखा दिया| हालत गंभीर होनें पर रोहित व राजा को उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया|  पता चला तीनो बीती रात शाहजहांपुर के कस्बा अल्लाहगंज से दावत खाकर कार से वापस लौट रहे थे। शमसाबाद में एक साथी को उतारने के बाद वह कर से वापस आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी और दुर्घटना हो गयी| थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर आनें पर कार्यवाही की जायेगी|