Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुरुष में फतेहगढ़ व महिला वर्ग में कानपुर नगर का दबदबा

पुरुष में फतेहगढ़ व महिला वर्ग में कानपुर नगर का दबदबा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस लाइन फतेहगढ़ में आयोजित हुई 26 वीं अंतर जनपदीय कानपुर जोंन कानपुर की पुलिस जोनल का रविवार को समापन हो गया| जिसमे पुरुष वर्ग में फतेहगढ़ पुलिस व महिला वर्ग में कानपुर नगर की टीम ने अपना दबदबा बनाया|
बीते 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चली प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर व जालौन की टीमें शामिल हुई| जिसमे प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरुष वर्ग द्वारा कुल 177 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया गया| वहीं महिला वर्ग में 149 अंक प्राप्त कर कानपुर नगर की टीम ने प्रथम स्थान पर जगह बनायी| निर्मायक मंडल की भूमिका में प्रबल पाठक, संजीब कटियार, कुलदीप यादव, अरुण यादव शोभा कुमारी रहे|  विजयी प्रतिभागियों को अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने पुरूस्कार वितरित किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments