फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ के अहम योजनाओं में से एक आरोग्य स्वास्थ्य मेला जिले में चिकित्सकों की लापरवाही की भेट चढना दिख रहा है| डीएम को औचक निरीक्षण में चिकित्साधिकारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| जिनके खिलाफ उन्होंने कार्यवाही के निर्देश सीएमओ को दिये हैं |
रविवार को आयोजित आरोग्य मेले का डीएम संजय कुमार सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोलेपुर, साहबगंज, रकाबगंज व नौलक्खा पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भोलेपुर में डॉ० संध्या वर्मा, चिकित्साधिकारी, अंजली, सीएसओ एवं साहबगंज में डा०अंजुला गोस्वामी, चिकित्साधिकारी, डा0रामप्रकाश, फार्मोसिस्ट, रतनेश कुमार, फार्मोसिस्ट, आर्दश कुमार, एलटी तथा नौलक्खा में डा० मधु अग्रवाल, चिकित्साधिकारी, नरेन्द्र सिंह, एलटी एवं गौरव सक्सेना, सीएचओ अनुपस्थित पाये गये है। अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है। प्रत्येक केन्द्र पर समस्त आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने के लिए भी मुख्य चिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये|