Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर

चार संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बिजली लाइन मरम्मत कराने के चलते युवक के घायल हो जानें के मामले में पुलिस ने घायल की माँ की तहरीर पर चार संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरा निवासी फूलनश्री ने अपने गाँव के ही दीपू, फतेहपुर राव साहब के ओमकार, कमालगंज निवासी कंचन व असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा की बीते 20 दिसंबर 2020 को सुबह करीब दस बजे आरोपी उनके पुत्र सुखराम को रुपयों का लालच दे घर से बुला ले गए। जिसके बाद पुत्र खम्भे पर चढ़कर तार ठीक कर रहा था| शाम को चार बजे सुखराम की माँ फूलनश्री उसे देखने गयी तो उसी दौरान अचानक आरोपियों ने विद्युत् आपूर्ति फोन करके चालू करा दिया| जिससे सुखराम बुरी तरह झुलस गया| उसे सीएचसी से लोहिया और उसके बादहालत गंभीर होनें पर कानपुर रिफर कर दिया गया| इलाज के दौरान उसका एक हाथ काट दिया गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments