Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभंडारा व दान पुण्य कर मनाई हनुमान जयंती

भंडारा व दान पुण्य कर मनाई हनुमान जयंती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ| जिसमे राहगीरों ने प्रसाद का आनन्द लिया| आयोजकों ने भंडारे में किसी प्रकार की कमी नही होनें दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर आलू मंडी गेट पर स्थित हनुमान मन्दिर पर आलू मंडी आढतियों, गुंजन बिहार और हंसनबाग के बाशिंदों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया| पहले विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी उसके बाद भंडारे क आयोजन हुआ| कचौड़ी व सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया| लोगों ने हनुमान जी को सिंदूर और घी का लेप लगातार समृद्धि की पूजा की। दोपहर से शूरू हुए भंडारे में भारी भीड़ उमड़ी| लोगों ने जमकर प्रसाद का सेबन किया|
इस दौरान रिंकू वर्मा आलू आढती एसोसिएशन अध्यक्ष, राजन मिश्रा, अतुल मिश्रा, प्रभात यादव, प्रशांत यादव, सुशील सक्सेना, सूरज कुशवाह. संतराम कुशवाह, आढती दुर्विजय सिंह यादव, मुरारी यादव आदि रहे

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments