फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लगभग एक माह पूर्व किसान का शव नलकूप की टंकी में तैरता मिला था| पुलिस अभी तक किसी नतीजी पर नही पहुची| परिजनों नें घटना वाले दिन ही हत्या का आरोप लगाया था| लेकिन उसकी हत्या एनसीआरबी के आंकड़ो में एक माह बाद दर्ज हुई| एक माह पुलिस ने केबल यह साबित करनें के प्रयास में लगा दिये की यह हत्या नही है!
बीते 12 मार्च 2022 को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी 35 वर्षीय रणधीर कुशवाह पुत्र लालाराम का शव अमेठी कोहना पेट्रोल पम्प के सामने खेत में लगे नलकूप की टंकी में पड़ा मिला था| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया लेकिन पुलिस किसी भी कीमत पर हत्या मामने को राजी नही थी| लिहाजा एक माह बाद बीती रात पुलिस ने मृतक के भाई बलबीर पुत्र लालाराम की तहरीर पर मुन्ना पुत्र बाबू उर्फ हकल खां निवासी पक्का पुल, चाँदपुर निवासी सुनील पुत्र मुन्नू लाल, मान सिंह पुत्र हरीश चन्द्र ग्राम माधौपुर मऊदरवाजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| जाँच प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को दी गयी है|