फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात अपनी दुकान बंद कर घरजा रहे मेडिकल संचालक केसाथ मारपीट कर उसकी नकदी लूट ली गयी| मेडिकल संचालक ने थाना पुलिस को तहरीर दी| पुलिस छानबीन कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम धूरीहार निवासी हरिनाथ सिंह उर्फ गुड्डू ग्राम पुठरी में मेडिकल स्टोर के साथ ही बीज-खाद की दुकान है। बीती बुधवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर भतीजे उपेंद्र सिंह के साथ बाइक से घर आ रहे थे। हरिनाथ जब अपने गाँव के निकट पंहुचे तो कुछ लोगों ने उनके ऊपर डंडा चला दिया| जिससे बाइक सबार चाचा भतीजे गिर गये| इसके बाद हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी| हरिनाथ ने बताया की हमलावर उनके पास से 20 हजार रूपये रखा झोला लेकर फरार हो गये| मेडिकल संचालक ने पुलिस को दो नामजद के साथ ही दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें छानबीन की| थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि लूट की सूचना गलत है| मारपीट हुई है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|