Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIME'रन-फार-फन' में उत्साह के साथ दौड़े युवा

‘रन-फार-फन’ में उत्साह के साथ दौड़े युवा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के तत्वाधान में ‘रन-फार-फन’ का आयोजन किया गया| जिसमे सेना के जबानों के साथ ही पूर्व सैनिकों व छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया|
फतेहगढ़ छावनी स्थित राजपूत रेजीमेंटल सेंटर (आरआरसी) में लगभग 5 किलोमीटर लम्बी ‘रन-फार-फन’ का आयोजन किया गया| करिअप्पा कांप्लेक्स से आरआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल माइकल डिसूजा ने झंडी दिखाकर रन फार फन को रवाना किया| दौड़ मिलिट्री हास्पिटल, विजय चौक, टैंक चौक होते हुए पिंटो गेट से  करिअप्पा कांप्लेक्स में समाप्त हुई| आरआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल माइकल डिसूजा ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए। उन्होंने कहा कि ‘रन-फार-फन’ के आयोजन का उद्देश्य  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कैडेट्स और छात्रों को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना भी है| 100 सैनिकों, 25 पूर्व सैनिकों, 100 आरआरसी के कैंडेट,  केंद्रीय विद्यालय के कुल 75 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया| कर्नल एके बेहेरा, लेफ्टिनेंट कर्नल वेलुमुरुगन एस, लेफ्टिनेंट कर्नल मुनेंद्र, कैप्टन उदय पाल सिंह आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments