Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEथानाध्यक्ष मेरापुर को न्यायालय नें दिया नोटिस

थानाध्यक्ष मेरापुर को न्यायालय नें दिया नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विचाराधीन चार मुकदमों में आख्या ना देनें पर थानाध्यक्ष मेरापुर को न्यायालय ने नोटिस जारी कर जबाब-तलब किया है|
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने  थानाध्यक्ष मेरापुर से प्रथक-प्रथक तिथियों में आख्या मांगी थी| लेकिन थानाध्यक्ष की तरफ से  कोर्ट में ससमय आख्या प्रस्तुत नही की गयी| आख्या समय पर ना आने से मामलों का निस्तारण नही हो सका| जिससे कोर्ट सख्त हो गया| न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मेरापुर थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर 16 को जवाब तलब किया है। जबाब पेश ना करनें पर दंड की कार्यवाही शुरू होगी|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments