फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता): कपड़ा व्यापारी की दुकान पर गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने में पुलिस ने कारपेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला दुबे निवासी विवेक रस्तोगी कपड़े का कारोबार करते है| वह अपने नये मकान में कारपेंटर सलमान से कार्य करा रहें है|सलमान का 1.80 लाख में ठेका हुआ था| कपड़ा कारोबारी के पुत्र इशांक रस्तोगी के साथ कारपेंटर सलमान का झगड़ा हो गया| जिससे तैस में आये सलमान ने इशांक का मोबाइल ही तोड़ दिया| बाद में मामले को शांत करा दिया गया| विवेक रस्तोगी नें आरोप लगाया की सलमान उनकी दुकान पर आया और 1.80 लाख रुपये मांगे| इसके साथ ही जान माल की धमकी देकर गाली-गलौज कर दी| कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया| सलमान ने भी व्यापारी के खिलाफ तहरीर दी| थाना प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने बताया कपड़ा व्यापारी विवेक रस्तोगी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जाँच की जा रही है |
कपड़ा व्यापारी को धमकी देनें में कारपेंटर फंसा
RELATED ARTICLES