Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर 23 अप्रैल तक होंगे...

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर 23 अप्रैल तक होंगे कार्यक्रम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आज मनाया जायेगा स्थापना दिवस| हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर 23 अप्रैल तक होंगे विविध कार्यक्रम| 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से सभी सीएचओ और लाभार्थियों से संवाद करेंगे| 17 अप्रैल को सभी सेंटर पर योग के माध्यम से दिए जायेंगे स्वस्थ रहने के टिप्स|
18 से 23 अप्रैल के बीच सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले
जनपद में 82 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दे रहे हैं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में स्वास्थ्य सुविधाएँ सरकार व स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं | इसी को लेकर गाँव में बने स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उन्नत करते हुये इनको हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) के रूप में स्थापित किया गया है | इसी को देखते हुए 14 अप्रैल को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे | यह कार्यक्रम 23 अप्रैल तक चलेंगे | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०  सतीश चंद्रा का |
उन्होंने ने कहा कि हमारा तन अगर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए| अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 82 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में उन्नत किया जा चुका है | इसके साथ ही कहा कि अभी 63 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर काम चल रहा है |
डॉ सिंह के अनुसार इन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना को लेकर सरकार की मंशा थी कि लोगों को घर के नजदीक ही उचित इलाज मिल सके और उनको शहरों के अस्पतालों के चक्कर न काटना पड़े |इसलिए अब देखा जाये तो जिले के बड़े अस्पतालों में मरीजों का आना कम हुआ है|
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें 14 अप्रैल को सभी केन्द्रों पर टेलीमेडिसन सेवाओं को शुरू किया जाना है | 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सीएचओ और लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के साथ ही उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात करेंगे |
डीसीपीएम ने बताया कि 17 अप्रैल को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग सत्र का आयोजन किया जायेगा जिसमें योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में जानकारी दी जाएगी |
डीसीपीएम ने बताया कि 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन, 19 अप्रैल को कायमगंज व शमसाबाद, 20 अप्रैल को मोहम्दाबाद, 21 अप्रैल को कमालगंज, 22 अप्रैल को नवावगंज और 23 अप्रैल को राजेपुर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा जिसमें लोगों को उनको स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श देने के साथ ही दवा भी दी जाएगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments