फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) छत पर सो रहा युवक अचानक बूंदाबंदी आनें पर छत से नीचे जा गिरा| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास लेकर गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के हैदरपुर निवासी सतेन्द्र सिंह ने बताया की उनका 26 वर्षीय पुत्र बुधपाल सिंह बीती रात छत पर सो रहा था| उसी समय अचानक 12 बजे बूंदाबंदी के साथ तेज हवा चलने लगी| जिससे बुधपाल नीचे उतरने के लिए उठा तभी उसका पैर फिसल गया | जिससे वह अपने घर के आंगन में आ गिरा| जब परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास गये तो चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सतेन्द्र ने पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी|
छत से गिरकर युवक नें तोड़ा दम
RELATED ARTICLES