Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोटा निलंबित होनें पर उपभोक्ताओं ने लगाया जाम

कोटा निलंबित होनें पर उपभोक्ताओं ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोटा निलंबित होनें पर उपभोक्ताओं ने कोटेदार के समर्थन में जाम लगाकर जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की| पुलिस नें कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया|
फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी सजीव कुमार कटियार के पास बीते चार वर्ष से सुनारवाली गली,दरिवा पूर्व व पश्चिम मोहल्ला खैराती खां मोहल्ले का कोटा संजीव कुमार के पास था| जिसे विगत दिनों निलंबित कर दिया गया|संजीब का कोटा निलंबित होनें की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलायें एकत्रित हो गयी| उन्होंने संजीब का कोटा निलंबित करने के विरोध में नाला मछरठठा तिराहे पर जाम लगा दिया और जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य के खिलाफ जमकर नारे बाजी की| सूचना पर  कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय फोर्स के साथ आ गये| उन्होंने  समझाकर ममले को शांत किया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments