Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए|
मेष-आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा. कुछ कारणों से घर का उत्तरदायित्व आपके ऊपर आएगा लेकिन आप उसे भली भांति निभाएंगे भी.चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. भाइयों से कहासुनी हो सकती है|
वृष-व्यापारिक दृष्टिकोण से आज लाभ भी होगा और हानि भी. दिन की शुरुआत में कुछ नए समझौते होंगे और ग्राहक भी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे लेकिन बाद में स्थिति उलट जाएगी. ऐसे में शत्रु आपका अहित करने का सोच सकते है. इसलिये सचेत रहे.कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी|
मिथुन-कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट में ज्यादा ध्यान लगेगा और आप इसमें रुचि भी लेंगे. दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा और समय से पहले इसे पूरा भी कर देंगे.भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यापार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. मातहतों का सहयोग मिलेगा|
कर्क-दिन की शुरुआत थोड़ी आलस भरी रहेगी. इस दौरान शरीर में सुस्ती छाई रहेगी और कुछ काम करने का मन नही करेगा. ज्यादातर समय आराम में ही बीतेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. व्यापार ठीक चलेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें|सिंह-ऑफिस में आपको लेकर राजनीति हो सकती है लेकिन आप इन सबसे दूर रहेंगे तो बेहतर रहेगा. किसी सहकर्मी के द्वारा आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा.बेवजह दौड़धूप रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई शोक समाचार मिल सकता है. अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद संभव है|
कन्या-यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन सचेत रहे. दिन की शुरुआत में कुछ बाते ऐसी होंगी जो दोनों को ही पसंद नही आएगी. ऐसे में आपना अपने पार्टनर के साथ उसे लेकर कहासुनी होगी और यदि आपने संयम से काम नही लिया तो बात बढ़ भी सकती है.सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा. मेहनत का फल मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा|
तुला-यदि घर में बड़े-बुजुर्ग है तो उनका पूरा ध्यान रखे क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब रह सकता है. यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहे और समय-समय पर उनका चेकअप करवाते रहे ताकि बाद में कोई समस्या ना हो.पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा|
वृश्चिक-यदि कुछ समय से सरकारी परीक्षा की तैयारी से खुश नहीं है तो आज के दिन आपको किसी अपने के द्वारा उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य में बहुत सहायता करेगा.जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति होगी. किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा. प्रसन्नता रहेगी. भाग्य अनुकूल है|
धनु-आज का दिन आर्थिक रूप से ऊँच-नीच वाला रहेगा. कही पैसा अधिक लगेगा तो किसी से धन भी प्राप्त होगा. यदि आपने कही से कर्जा या पैसा उधार लिया हुआ है तो उसे लौटाना पड़ेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं. फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. लापरवाही न करें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवेक का प्रयोग करें|
मकर-यदि स्कूल में पढ़ते है तो टीचर किसी बात से नाराज़ हो सकते है लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी. अपने व्यवहार को संयमित बनाए रखे.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा लाभदायक रहेगी. किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में चैन रहेगा|
कुंभ-अपने बच्चों को लेकर आशान्वित रहेंगे और उनकी कोई बात आपको आनंदित करेगी. उनके भविष्य से संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है जो आगे चलकर बहुत काम आएगा.सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. योजना फलीभूत होगी. किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. आय में वृद्धि होगी|
मीन-आपका कोई मित्र आपसे किसी बात की आशा करेगा लेकिन यदि आपने उस ओर ध्यान नही दिया तो रिश्तो में दूरियां बढ़ भी सकती है| इसलिये इस ओर नज़र बनाए रखे और वाणी को मधुर रखे. पड़ोस में किसी के साथ मतभेद हो सकता है.कानूनी सहयोग मिलेगा| लाभ में वृद्धि होगी| रुके कार्यों में गति आएगी| तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी| सत्संग का लाभ मिलेगा| शेयर मार्केट से लाभ होगा| घर-बाहर पूछ-परख रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments