Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट करनें में 20 पर एफआईआर

अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट करनें में 20 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ करनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर 20 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है|
शहर के बढ़पुर स्थित माया अस्पताल के संचालक डॉ० सतीश राजपूत ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि 16 जनवरी 2022 को शाम 4 बजे रीमा पत्नी सुदेश निवासी मोहनपुर रतनपुर कन्नौज को भर्ती किया गया| रीमा 8 माह की गर्भवती थी| उसमे खून की कमी थी उसके प्रसब पीड़ा हो रही थी| काफी प्रयास के बाद उसके सामान्य डिलीवरी हुई| प्रसब होनें के बाद उसका रक्तस्राव नही रुका| जिससे उसके तीमारदारों से खून व प्लेटलेट्स चढ़वानें या रिफर करानें के लिए भी राजी नही हुए| उन्होंने अस्पताल कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर दी| 16 जनवरी को ही एक अन्य मरीज सपना पत्नी मुकेश निवासी फिरोजपुर जलालपुर कन्नौज किसी अन्य अस्पताल से आपरेशन कराकर बेहोशी की हालत में आयी थी| जिससे सपना को इलाज के लिए वेंटीलेटर और बीपी बढ़ानें की दवाओं पर रखा गया| लेकिन सपना की हालत में भी सुधार नही हुआ तो उसे भी रिफर  कर दिया गया| जब दोनों मरीज सपना और रीमा रिफर होकर बाहर जा रहे थे तो रीमा के पति सुदेश व दिनेश शर्मा पुत्र राम किशन, सुरेश की पत्नी सुमन, सपना के पति मुकेश, सपना के जीजा मनोज आदि 10-15 लोग अज्ञात साथियों को बुलाकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी| काउंटर तोड़ दिया| अस्पताल कर्मी सुनील राजपूत, चन्दन तथा सविन मिश्रा व अन्य के साथ मारपीट कर दी| काउंटर में रखे रूपये निकालकर बाहर खड़ी अस्पताल कर्मियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की| डायल 112 पर फोन किया और पुलिस के आने पर आरोपी फरार हो गये| शहर कोतवाली में तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नही हुआ|उसके बाद एसपी को डाक द्वारा रजिस्टरी भेजी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| शहर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज को जगदीश भाटी को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments