फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)शुक्रवार को शहर के सोताबहादुरपुर प्रा0 विद्यालय कटरी का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया| उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था करनें के निर्देश दिये|
डीएम नें विद्यालय में बच्चों से किताब पढ़ाकर शिक्षण कार्य का जायजा लिया। देखा गया कि मीनू के अनुसार ही बच्चों को एमडीमए दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में सबसे कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विद्यालय में खेलकूद भी कराए जाए। कक्षावार बच्चों को खेलने हेतु दिन व समय निर्धारित किया जाए। स्कूली बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जाए। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में नामांकन होने से बच्चों की संख्या 358 हो गई,अभी भी नामांकन हो रहे है। विद्यालय में कक्षा कक्ष कम होने के कारण बच्चों की परेशानी हो रही है जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल कुछ बच्चे पास के विद्यालय में शिफ्ट कराने के निर्देश दिउए ।
बच्चो के खेलकूद व शिक्षा पर पूरा ध्यान दें शिक्षक
RELATED ARTICLES