Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूम का बेचनें के लिए हुआ था अपहरण, 12 घंटे बाद हुआ...

मासूम का बेचनें के लिए हुआ था अपहरण, 12 घंटे बाद हुआ बरामद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 12 घंटे से लापता मासूम को पुलिस ने सूचना मिलने के 7 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आखिर बरामद कर लिया| अपने इकलौते कलेजे के टुकडें को वापस आया देख माँ के आसूं निकल पड़े| वह पुलिस को धन्यवाद देती नही थक रही थी|
शहर कोतवाली के तलैया फजल इमाम निवासी गुलशन पत्नी अर्जुन कश्यप नें कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप था कि बुधवार को दोपहर 2 बजे गुलशन के घर पर पड़ोस की रहने वाली डोली पुत्री दिनेश मिश्रा आयी और उसके 3 वर्षीय बेटे आदित्य को खिलानें के लिए ले गयी| जब वह दिनेश के घर बेटे की जानकारी लेनें गयी तो उसका बेटा आदित्य वहां नही मिला| उसी समय लगभग 1 घंटा पहले ही डोली की बुआ रीमा देवी दिल्ली के लिए चली गयी| शक होनें पर गुलशन ने रीमा देवी पर ही बेटे को गायब करनें का शक जाहिर किया और शाम को लगभग  7 बजे मुकदमा दर्ज कराया था|
पुलिस की 20 टीमों ने 7 घंटे में बरामद किया मासूम
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तत्काल सक्रिय हो गये| वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और पुलिस की 20 टीमों का गठन कर उन्हें मासूम आदित्य की तलाश में लगा दिया| आरोपी रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होनें के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी| सर्विलांस आदि की मदद से आरोपी रीमा देवी और उसके एक साथी को कमालगंज के ग्राम चाचूपुर से 7 घंटे में दबोचा और उसके पास से आदित्य को भी बरामद किया| एसओजी प्रभारी बलराज भाटी आदित्य को बरामद कर लेकर पंहुचे|
7 दिन से मासूम को गायब करनें की बना रही थी योजना
पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी रीमा वर्मा बच्चो की बिक्री करनें का काम करती है| उसके ऊपर दिल्ली में भी काफी सारे मुकदमें है| रीमा एक बड़ा रेकेट चलाती है| जिसका पुलिस जल्द पर्दाफाश करेगी| पुलिस ने डोली व उसकी माँ माया देवी को हिरासत में लिया| मासूम की बरामदगी तक एसपी मौके पर ही डटे रहे| मोहल्ले के लोगों ने एसपी व उनकी टीम के सराहनीय कार्य पर शुभकामनाएं दी| वहीं एसपी ने मासूम को बरामद करनें वाली टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments