Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला, फायरिंग से दहशत

दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला, फायरिंग से दहशत

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात दुकानदार पर जान लेवा हमला कर दिया गया| सिर फटने से दुकानदार लहुलुहान हो गया| पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोच लिया| जबकि दो  आरोपी मौके से फरार हो गये| जिनकी पुलिस तलाश कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर इटावा-बरेली हाई-वे पर घनश्याम सिंह की मोटर साइकिल स्पेयर पार्ट की दुकान है| बीती रात लगभग 8:45 बजे घन श्याम सिंह अपनी दुकान पर थे| उसी दौरान सौरभ पुत्र ग्रन्दा सिंह निवासी गैसिंगपुर, संटी निवासी गोसरपुर मोहम्मदाबाद व भिलल्ड निवासी गैसिंगपुर नें अचानक धनश्याम सिंह पर हमला कर दिया| सरिया से हमला करनें से उनका सिर बुरी तरह फट गया और वह लहुलहान हो गये| शोर-शराबा सुनकर आर-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी| जिसे देखते हुए आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस के आनें की आहट से आरोपी मौके से फरार हो गये| पुलिस ने एक आरोपी सौरभ को झाड़ियों में छिपे होनें पर दबोच लिया| उसके पास से कुछ कारतूस व तमंचा भी पुलिस को मिले| पुलिस ने घायल घनश्याम का रात में ही लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| वहीं घायल घनश्याम के परिवारिक भाई अमित सिंह नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने आरोपी सौरभ, संटी व भिलल्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| विवाद दुकान से सामान लेने के दौरान रूपये के लेंनदेंन का विवाद बताया जा रहा है| जाँच आईटीआई चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य को दी गयी है| प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments