Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर की छेड़छाड

महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर की छेड़छाड

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर गले में पहने सोनें की चेन गायब करनें में मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है|
शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी एक महिला नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप लगाया कि वह 24 मार्च को 8 बजे शाम को टहल रही थी| उसी दौरान आवास विकास निवासी प्रमोद कुमार राठौर मिल गये| उन्होंने कहा की इस बार वह होली मिलने घर नही आयी| लिहाजा अभी होली मिलने चले और कहकर बाइक पर बिठा लिया| वह बाइक से मिशन कम्पाउंड के पास ले गया और कोल्डड्रिंक नशीली पिला दी| जिससे वह बेहोश होनें लगी तो आरोपी नें उसके साथ छेड़छाड़ की|  आरोपी ने गले में पड़ी सोने की चेन निकाल ली| जिसके बाद जब पवन को फोन किया तो पवन के आने पर आरोपी भाग गया| कार्यवाही करनें पर जान से मारनें की धमकी दी| शहर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments