Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रांशु के समर्थन में एक जुट दिखे प्रधान

प्रांशु के समर्थन में एक जुट दिखे प्रधान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के समर्थन में प्रधान एक जुट दिखे| इसके साथ ही सभी नें भाजपा प्रत्याशी को दमदारी से चुनाव लड़ाने का भी संकल्प लिया|
शहर से सटे ग्राम पपीयापुर में प्रधान अजय के कार्यालय पर तकरीबन दर्जन भर से अधिक प्रधान या प्रधान पति एकत्रित हुए| जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव में लगनें का संकल्प लिया| हालांकि उसमे कई चेहरे सपा नेताओं की परिक्रमा करनें वाले भी दिखे| लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया की वह अब पूरी तरह से बीजेपी के प्रत्याशी के साथ है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सुरजीत सिंह कटियार अपना दल एस ने सभी प्रधानों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की| प्रधान अजय उर्फ लाला, अजय प्रधान पपियापुर हनी यादव राजा नगला, भोला यादव प्रधान पति विजाधरपुर, संजय, जिला पंचायत सदस्य पति अभय कठेरिया आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments