Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होनें पर नायब नाजिर निलंबित

रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होनें पर नायब नाजिर निलंबित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज तहसील के नायब नाजिर का रिश्वत मांगनें का वीडियो वायरल होनें पर जिलाधिकारी नें तत्काल प्रभाव से उसे निलम्बित कर दिया|
दरअसल तहसील कायमगंज में तैंनात नायब नाजिर/प्रभारी राजस्व लिपिक श्रवण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमे नायब नाजिर 40 हजार की रिश्वत चार फाइलों के लिए मांग रहा है| उसने एसडीएम कायमगंज के यहाँ बताया की उनका मोटा पेट है| 40 हजार से एक रुपया कम नही लेनें की बात कही| जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया| जिसका संज्ञान डीएम संजय कुमार सिंह नें लिया| उन्होंने जारी आदेश में कहा की सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो नायब नाजिर का जानकारी में आया| जो 40 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसके चलते डीएम  नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments