Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्रवृत्ति ना आनें से एबीवीपी का प्रदर्शन

छात्रवृत्ति ना आनें से एबीवीपी का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की अभी तक छात्रवृति ना आनें पर विधार्थी परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है| समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौप पर जल्द छात्रवृति दिलानें की मांग की है|
शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं नें समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी| ज्ञापन में कहा है कि जनपद के कालेजें में अध्यानरत काफी छात्रों की अभी तक छात्रवृति अभी तक नही आयी है| जिससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|  संगठन नें कहा की यदि जल्द ही छात्रवृति नही दी जाती है तो कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे| इस दौरान विभाग सहसंयोजक शिवम कुशवाह, जिला संयोजक प्रन्जुल तिवारी, पुनीत दुबे, अंजुली मिश्रा, नंदनी तोमर, ईशा वर्मा, शिवम पाण्डेय व अमन राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments