फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को शहर में सिटी मजिस्ट्रेट अबैध खनन को लेकर सक्रिय नजर आयीं| उन्होंने दो बालू की बुग्गी पकड पुलिस के हबाले कर दी| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व तहसीलदार श्रद्धा पांडेय के साथ अवैध बालू खनन रोंकने का अभियान चलाया| तड़के चलाये गये अभियान में उन्होंने साहबगंज चौराहा से से एक बुग्गी पकड़कर चौकी प्रभारी कादरीगेट की सुपुर्द आकर दिया| चौक से रेलवे रोड पर जा रही एक बालू भी बैलगाड़ी को मऊदरवाजा थाना पुलिस के सुपुर्द किया| इसके बाद उन्होंने गंगादरवाजा से भैरोघाट मार्ग पर शाहजी की विश्रातों के निकट लगभग 27 घन मीटर बालू डंप मिली| जिसे प्रधान नीबलपुरकी निगरानी में दिया गया| माधौपुर में गंगादरवाजा से भैरोंघाट मार्ग पर सड़क के किनारे भी फूल सिंह के घर के समाने 10 घन मीटर अवैध खनन कर बालू डंप की गयी थी| जिसे माधौपुर प्रधान की निहारानी में दिया गया| नगर मजिस्ट्रेट के सख्त रुख से अबैध खनन माफियाओं में दहशत है|