Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर ट्राली पलटनें से दो की मौत, चालक सहित दो घायल

ट्रैक्टर ट्राली पलटनें से दो की मौत, चालक सहित दो घायल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शुक्रवार सुबह भूसा लेनें जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक  पलट गयी| जिससे उसमे सबार चार लोग गंभीर रूप  से घायल हो गये उन्हें सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया|
थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अलियापुर निवासी 17 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र राजकुमार, 18 वर्षीय अनिकेते पुत्र राजू व अनिल पुत्र रामसेवक भूसा लेनें कायमगंज के ललैया जा रहे थे| ट्रैक्टर शाहजहाँपुर के परौर बरकीमई निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र लालाराम चला रहा था| उसी समय भटसा स्टेशन के निकट अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे उसमे सबार चारों गंभीर रूप से घायल हो गये| सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेसं मौके पर पंहुची और चारों घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया| जहाँ चिकित्सक ने संदीप व अनिकेत को मृत घोषित कर दिया| सूचना पर मृतक के परिजन पंहुचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments