Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा को वोट नही दिया तो महिला को पीटा, 11 पर मुकदमा

सपा को वोट नही दिया तो महिला को पीटा, 11 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) वोट ना देनें का आरोप लगाकर महिला को घर में घुसकर पीटने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज की है|
कोतवाली कायमगंज  क्षेत्र के ग्राम रुटौल निवासी शीलू देवी पत्नी संतराम खटिक ने मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि बीते बुधवार की रात उनके गाँव के अन्नू व अजरुन यादव पुत्र चंद्रपाल, डबले यादव व उनका बेटा बंटू यादव, अमित उर्फ हुर्री यादव व नितिन यादव तथा पांच अज्ञात ग्रामीण उसके घर में घुस आये और   जातिसूचक गालियां देनें लगे| जब गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी यह कहकर मारपीट करनें लगे की उसने सपा में वोट क्यों नही दिया| शोर शराबा सुनकर पड़ोसी आदि लोग एकत्रित हो गये| जिसके बाद आरोपी धमकी देंते हुए भाग गये| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments