Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसड़क किनारे पड़ा मिला बुआ के घर आये युवक का शव

सड़क किनारे पड़ा मिला बुआ के घर आये युवक का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुआ के घर बीते दिन आये युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला| उसकी सूचना पर परिजन पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ सिकंदरपुर निवासी 22 वर्षीय अंकित शाक्य पुत्रगिरीश चन्द्र बीते दिन नेकपुर खुर्द निवासी अपने फूफा  दिवारी लाल के घर आया था|  दिवारी लाल नें बताया कि अंकित अपनी बुआ शीला से भेट कर चला गया| दिवारी लाल ने बताया कि जाते समय अंकित ने कहा था की वह मऊदरवाजा एक ग्राम कुईयाँ बूट निवासी अपने मित्र से रुपयों का तगादा करनें जा रहा है|
गुरुवार को अंकित  का शव थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज वाईपास पर स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला| सूचना मिलने पर फिल्ड यूनिट की टीम और पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| मृतक के दो वर्ष का पुत्र गोलू व पत्नी सरिता है| पुलिस छानबीन कर रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments