Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचूल्हे की आग से नकदी व घरेलू सामान स्वाहा

चूल्हे की आग से नकदी व घरेलू सामान स्वाहा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चूल्हे की चिंगारी में लगी आग से झोपड़ी में रखा नकदी और सामान जलकर राख हो गया| ग्रामीणों नें बमुश्किल आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी विक्रम  पुत्र रामचन्द्र की पत्नी नन्ही बिटिया नें चूल्हे पर खाना बनाया था| बीती रात चूल्हे की आग से उड़ी चिंगारी से झोपड़ी में अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी| जिससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| आग लगनें से झोपड़ी में रखा राशन व घरेलू सामान के साथ ही उसमे रखी 5 हजार रूपये की नकदी स्वाहा हो गयी| क्षेत्रीय लेखपाल इंस्पेक्टर सिंह नें मौके पर पहुंच क्षति का आंकलन किया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments