Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांच ने पी कोल्डड्रिंक, तीन भाई-बहनों की हालत बिगड़ी

पांच ने पी कोल्डड्रिंक, तीन भाई-बहनों की हालत बिगड़ी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात कोल्डड्रिंक पीकर सोये दो सगी बहनों और उनके एक भाई की हालत बिगड़ गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें तीनो को सीएचसी में भर्ती कराया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरा निवासी 40 वर्षीय मीरा देवी ने अपने पौत्र 12 वर्षीय प्रशांत से गाँव की ही दुकान से कोल्डड्रिंक की बोतल मंगायी थी| जिसके बाद मीरादेवी, प्रशांत के साथ ही मीरा के देवर पिंटू की 16 वर्षीय पुत्र कुमकुम, 14 वर्षीय पुत्री रिया, 12 वर्षीय पुत्र मिलन नें भी कोल्डड्रिंक पी ली| उसके बाद सभी सो गये| सुबह उठनें के बाद उनकी हालत बिगड़ गयी| उन्हें दस्त व उल्टी शुरू हो गयीं| इसके साथ ही सभी को नींद भी आ रही थी| लिहाजा डायल 112 को सूचना दी गयी| सूचना पर डायल 112 मौके पर पंहुची| जिसनें तीनो को सीएचसी में भर्ती कराया गया| प्राथमिक उपचार के बाद सभी सकुशल बताये जा रहें है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments