Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रतिबंधित चाइनीज मांझें से राहगीर की गर्दन कटी

प्रतिबंधित चाइनीज मांझें से राहगीर की गर्दन कटी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ब्लेड की धार से भी तेज चाइनीज मांझा बाजारों में बिक रहा| जिससे आये दिन घटनाएं घटित हो रही आसमान पर उड़ते परिदों के लिए तो ये आफत बना हुआ है। कबूतर ,कौए आदि मांझे की चपेट में आकर बिन मौत मर रहे है । प्रतिबंध के बावजूद बाजार व मोहल्ले की गलियों में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जागरूक लोगो ने बाजार में बिक रहे चाइनीज मांझा पर कड़ाई से रोक लगाए जाने की मांग की। मंगलवार को तो एक राहगीर की गर्दन ही मांझे से कट गयी| जिससे उसकी हालत काफी नाजुक हो गयी| उसके गले में कई टाँके लगानें पड़े|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई निवासी पंकज मिश्रा किसी काम से बाजार जा रहे थे| तभी रेलवे रोड नवग्रह मंदिर के पास चाइना की रील( धागा) से गला कट गया| जिससे वह लहुलुहान हो गये| गर्दन बुरी तरह कटने से खून ही खून नजर आया| मौके पर भीड़ लग गयी| एक निजी नर्सिंग होम में उपचार कराया गया| पंकज की गर्दन में  5 टांके लगाने पड़े| चिकित्सक का कहना था की यदि गला थोड़ा अधिक कटता तो जान को भी खतरा हो सकता था|
दरअसल नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज मांझा की बिक्री जानलेवा साबित हो रही है। इंसान के साथ-साथ पक्षियों पर भी यह जानलेवा साबित हो रहा है। एक दूसरे की पतंग काटने की होड़ मे चाइनीज मांझा से युवा पतंगबाजी कर रहे हैं। आसमान में जाल की तरह फैल चाइनीज मांझा के कारण आसमान में उड़ान भर रहे पक्षी भी घायल हो रहे है। इतना ही नहीं कई पक्षियों की इस चाइनीज मांजे से मौत भी हो चुकी है। यही नहीं यह जानलेवा चाइनीज मांझा लोगों के लिए भी जी का जंजाल बना हुआ है। बाइक,साईकिल सवार अथवा पैदल चलने वाले लोग आए दिन इसकी चपेट में आ लहूलुहान हो रहे है। इसके अलावा पंतगबाजी कर रहे युवा भी चाइनीज मांझा से घायल हो रहे हैं। पतंग उड़ाते समय बच्चों की अंगुलियां कटने की घटनाए बढ़ रही है जिससे बच्चो के माता पिता भी चिंतित हैं। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझा की बाजार में हो रही खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जागरूक लोगों ने चाइनीज मांझा पर रोक लगाए जाने की मांग की ताकि लोगों व पक्षियों की जान की हिफाजत हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments