Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुद लगी थी गोली और विरोधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी एफआईआर

खुद लगी थी गोली और विरोधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) तमंचे की गोली लगने से घायल हुए ग्रामीण ने विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन जाँच में वह खुद ही दोषी मिला| पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मीठापुर निवासी ग्रामीण रावेन्द्र पुत्र मेवाराम के 14 नवंबर 2021 को गोली जांघ में लगी थी| लिहाजा उस मामले में रावेन्द्र सिंह ने गाँव के ही कुछ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करायी थी| लेकिन पुलिस ने जाँच में पाया की रावेन्द्र घटना वाले दिन अपने पास तमंचा कमर में लगाकर सो रहा था| उसी दौरान गोली चली और रावेन्द्र घायल हो गया| विवेचक  उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने आरोपी रविन्द्र की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments