Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोरोना की चौथी लहर के लिए किया जायेगा माक ड्रिल

कोरोना की चौथी लहर के लिए किया जायेगा माक ड्रिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में कोरोना का संक्रमण अब थम सा गया है लेकिन अगर कोरोना से ग्रसित कोई मरीज आता है तो उसकी देखभाल किस तरह की जाएगी इसको लेकर और कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए जनपद में की गयी तैयारियों को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ० सरोजबाला की निगरानी में परखा जायेगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा का |
सीएमओ ने कहा इसके लिए नामित किये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में 28 मार्च (सोमवार) को माकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। इसके साथ ही इस बार अगर बच्चों के अलावा कोई और भी संक्रमित होता है तो उसको लेकर क्या इंतजाम है, यह भी देखा जायेगा |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ० सर्वेश यादव का कहना है कि अस्पतालों में कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं | ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में भी बच्चों के लिए बेड आरक्षित हैं। जिले के सात सरकारी अस्पतालों में माक ड्रिल की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए टीम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पिछली बार यह माक ड्रिल 17 और 18 दिसम्बर को हुई थी |
डॉ० सर्वेश यादव का कहना है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चन्द्र को सीएचसी कमालगंज, डॉ० दलवीर सिंह को डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ सर्वेश यादव को बरौन, डॉ० मलिक आलमगीर को कायमगंज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०  उत्तम सिंह को मोहम्दाबाद, डॉ० दीपक कटारिया को शहीद मेजर कौशलेन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा को राजेपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | इन सभी की देखरेख में माक ड्रिल किया जायेगा अगर कहीं कोई कमी रह जाएगी तो समय रहते उसको पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा |
डॉ० यादव का कहना है कि जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्मदाबाद में 12, फतेहगढ़ सीएचसी पर 12, राजेपुर में 12 और कायमगंज में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना लिया गया है | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 1029 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 1,86,560 किशोर किशोरियों ने, 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 16,88,378 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 5,38,151 लोगों ने और 60 वर्ष से ऊपर 3,20,936 लोगों के टीका लग चुका है| डॉ० वर्मा ने बताया कि 15,23,568 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है व 11,89,117 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीँ 22,369 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments