Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल
मेष-आज छुट्टी का दिन भी दौड़ धूप में बीतेगा l आज काम का दबाव महसूस करेंगे l काम पूरे करने के चक्कर में भागदौड़ बनी रहेगी l आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या वाला दिन रहेगा l लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के लिए समय निकाल लेंगे l बच्चों के साथ प्रसन्नता का अनुभव करेंगे l गृहस्थ जीवन में मधुरता आयेगी l
वृषभ-आज हर काम उत्साहपूर्ण तरीके से करेंगे l स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे l काम करने के ढंग में बदलाव करेंगे l परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा l माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा l कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाएंगे l प्रेम जीवन में किसी नए साथी की तलाश रहेगी|
मिथुन-आज का दिन फुर्सत भरा रहेगा l आज पूरी तरह छुट्टी मनाने के मूड में रहेंगे l कामकाज करने में आलस्य महसूस करेंगे l परिवार और रिश्तेदारों के बीच दिन गुजरेगा l आर्थिक मामले ठीक ठाक रहेंगे l नए रिश्ते बनेंगे l प्रेम संबंधो में मतभेद उभर सकते हैं l फुर्सत के पलो से कुछ समय अपने प्रियजन के लिए निकाले |
कर्क-आज आपका मन प्रसन्न रहेगा l पहले की हुई परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा| धन लाभ होगा l प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सुखद परिणाम मिलेंगे | घर परिवार से सहयोग मिलेगा | पति पत्नी में परस्पर प्रेम रहेगा l छोटी यात्रा का योग बनेगा| सेहत का ख्याल रखें l
सिंह-आज आप शांति से घर में दिन बिताएंगे | आज का दिन सकून भरा रहेगा l यदि लंबे समय से किसी परेशानी से जूझ रहे थे तो आज आपको उस से छुटकारा मिलेगा l छात्रों अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे l परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा l पति पत्नी में छिटपुट बहस होगी |
कन्या-आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा l लोगों के बीच प्रशंसा के पात्र बनेंगे l नौकरी व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं l काम के नये अवसर प्राप्त होंगे l धन का आगमन होगा l निरंतर अच्छे प्रदर्शन का दबाव महसूस करेंगे l छात्रों का मन पढ़ने में लगेगा l घर परिवार में प्रसन्नता रहेगी l प्रेम प्रदर्शन के लिए दिन अच्छा है |
तुला-आज धन का आगमन होने से मन प्रसन्न रहेगा l पुराने किए किसी निवेश से धन का लाभ होगा l कोई अटकी हुई योजना या काम आगे बढ़ने का दिन रहेगा l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा | घर में शांति महसूस करेंगे l बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा l प्रेम के लिए दिन अनुकूल है|
वृश्चिक-आज आप बहुत सक्रिय रहेंगे|घर और बाहर दोनों जगह के काम समय पर पूरा करेंगे| करियर में उन्नति होगी l विरोधियों पर जीत हासिल होगी l सभी बिगड़े काम बन जाएंगे | घर परिवार में खुशी का माहौल बनेगा l कहीं घूमने का प्रोग्राम बन सकता है l प्रेमी से अपने मन की बात कहेंगे|
धनु-आज भाग्य आपका पूरा समर्थन करेगा l आज भविष्य को लेकर जो भी योजना बनाएंगे उस में सफलता मिलेगी l शेयर बाजार में निवेश करेंगे और लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l परिवार में मनमुटाव हो सकता है l वाणी पर संयम रखें l कहीं बाहर खाने पीने का प्रोग्राम बनेगा|
मकर-आज आपका मूड अच्छा रहेगा |आज आप सबसे बनाकर रखेंगे | पुराने झगड़े निपटाने का प्रयास करेंगे | कार्यालय में तरक्की हो सकती है| भविष्य के लिए नई योजना बनाएंगे| माता पिता का समर्थन मिलेगा| घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l यदि किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा|
कुंभ-आज आप पैसे की तंगी महसूस करेंगे l आज के दिन अनावश्यक खर्च की वजह से परेशानी भरा रह सकता है l सोच समझ कर ही पैसो का इस्तेमाल करें अन्यथा बाद में पछतावा रहेगा l कार्यालय में काम की अधिकता से थकान महसूस कर सकते हैं l परिवार में अनबन हो सकती है l गुस्से पर काबू रखें l प्रियजन के साथ घूमने जा सकते हैं|
मीन-आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा l धन का आगमन होगा l समय पर सभी काम पूरे होंगे। किसी की सलाह ले कर किया गया पूंजी निवेश धन लाभ देगा l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l बच्चों के साथ समय व्यतीत होगा l प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी | आज जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments