Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसड़क किनारे खड्ड में पड़ा मिला ननिहाल आये युवक का शव

सड़क किनारे खड्ड में पड़ा मिला ननिहाल आये युवक का शव

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)ननिहाल आये युवक का शव खड्ड में पड़ा मिला| ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन शुरू की| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
जनपद मैनपुरी के भोगांव रुई सिरौड़ा निवासी राहुल कुमार पुत्र अवधेश कुमार नवाबगंज के ग्राम वीरपुर अपनी ससुराल आया था| शनिवार को राहुलको ग्रामीणों ने वीरपुर कडिउली मार्ग नगला किंदन रोड के किनारे खड्ड में पड़ा देखा| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौके पर पंहुचे| उन्होंने उसे खड्ड से निकलवाया और सीएचसी नवाबगंज लेकर पंहुचे| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की पत्नी रूबी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments