Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद ने संसद में उठाया इटावा-बरेली हाई-वे की दुर्दशा का मुद्दा

सांसद ने संसद में उठाया इटावा-बरेली हाई-वे की दुर्दशा का मुद्दा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इटावा-बरेली नेशनल हाई-वे की दुर्दशा से कौन परिचित नही है| मिनटों की यात्रा घटों में भी नही हो पा रही है| लिहाजा सांसद भीआम जनमानस की समस्या से भलीभांति परिचित है| जिसको लेकर सांसद मुकेश राजपूत नें संसद में इसका हाई-वे का मुद्दा उठाया| जिसकी जिले में चर्चा तेज है|
दरअसल वर्षों से इटावा-बरेली 73० नेशनल हाई-वे वर्षों से खस्ता हाल है| जिससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है| जिससे आमजन मानस में संतोष है|  लिहाजा गुरुवार को जिले के सांसद मुकेश राजपूत ने संसद में शून्य काल के दौरान हाई-वे के मुद्दे को उठाया| उन्होंने कहा कि मंत्री सड़क परिवहन मंत्री ने वर्ष 2017 में यूपी राज्य हाई-वे 29 को नेशनल हाई-वे 730 सी में तब्दील किया था| जिसे जल्द बनाये जाने का प्रयास करे| ग्वालियर, भिंड, इटावा व बेबर तक एनएच 90 को बेबर,फर्रुखाबाद व टनकपुर तक एनएच 730 सी को जोड़ा जाये| जिसे एक्सप्रेस-वे के रूप में बनबाने का काम करें| जिससे  भारत की बड़ी-बड़ी सैनिक छाबनी एक ही मार्ग पर होगीं| यह एक्प्रेस-वे 400 किलोमीटर लम्बा होगा| बताते चले सांसद मुकेश राजपूत ने ही गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक मार्ग पूर्व सीएम योगी से मांग कर मांग मनवा भी ली थी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments