Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIME10 रूपये के विवाद में दुकानदार के मारी गोली

10 रूपये के विवाद में दुकानदार के मारी गोली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दुकानदार को 10 रूपये के विवाद में दबंगों ने मारपीट कर गोली मार दी| जिससे वह घायल हो गया| उसका पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया| घायल के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के नहरैया मौधा निवासी रामब्रज नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा की उसका पुत्र विनय वाथम अपनें परचून के खोखे में बैठा था| उसी समय गाँव के श्यामवीर का का 8 वर्षीय पुत्र अंकित आ गया| उसने 10 रूपये देकर बीड़ी का बंडल लिया| इसके बाद अंकित चला गया| कुछ देर बाद अंकित का पिता श्यामवीर, मोहनू व अजय पुत्र जगदीश भी आ गया| उसने 10 रूपये जादा लेनें का आरोप लगाया और गाली-गलौज करनें लगे| जब गाली-गलौज करनें से मना किया तो श्यामवीर नें तमंचे से गोली मार दी| गोली उसके हाथ में लगी| जिससे वह घायल हो गया| मारपीट में सिर में भी चोट आयी| घायल अंकित के पिता रामब्रज ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस ने घायल अंकित का सीएचसी पर मेडिकल कराया| पुलिस छानबीन कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments