Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस कर्मियों को जमकर पीटा, वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार

पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा, वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात गश्त को गये चीता मोबाइल के सिपाहियों को जमकर पीट दिया| कोतवाली पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज की गयी है | वहीं पुलिस ने घटना में शामिल नामजद अभियुक्त सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया|
चीता मोबाइल के सिपाही राजकुमार व विश्वेन्द्र प्रताप सिंह गश्त के लिए शहर कोतवाली के लकुला गिहार में गश्त करनें गये थे| उसी दौरान उन्होंने बुद्ध पाल पुत्र जोगेंद्र निवासी लकूला की चेकिंग करनें का प्रयास किया तो आरोपी बुद्धपाल अपने 2-3 साथियों के साथ हमलावर हो गया| दोनों सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट कर दी| जान से मारने की धमकी दी और बर्दी फाड़ दी| नेमप्लेट भी नोच ले गये| आरोपियों ने विभाग से निकलवानें की धमकी दी| आरोपी घटना को अंजाम देते हुए जब फरार हुए तो महिला के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बुद्धपाल गिहार, गजेन्द्र सिंह व धर्मपाल निवासी लकूला को गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments