फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की 91 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी| सभी नें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया|
शहर क्षेत्र के बद्री विशाल महाविद्यालय में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर नें कहा कि आज ही के दिन अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु तथा शुकदेव को फांसी पर लटका दिया था। भगत सिंह एक ऐसे भारत का निर्माण चाहते थे, जिसमें मानव के द्वारा मानव का शोषण नहीं होता हो। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया। हिंदू महासभा से नगर प्रभारी विपिन अवस्थी,अक्षयअरोड़ा,रोहित दीक्षित, करणी सेना से कुलदीप सिंह,सूरज चंदेल, शिव प्रताप, प्रशांत, राम जी,शिवम,अरुण श्यामसुंदर,कृष्ण रहे|