Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेल में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक हटी

जेल में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक हटी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के लिए राहत भरी खबर है। कोराना महामारी के कारण यूपी की जेल में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक हटा ली गई है। यूपी सरकार ने कैदियों से मुलाकात को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
यूपी सरकार ने कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण मुलाकात की व्यवस्था स्थगित कर दी थी। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार परिवारीजन, मित्र और वकील कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे। मुलाकात की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्येक कैदी एक सप्ताह में सिर्फ एक ही व्यक्ति से मुलाकात कर सकेगा। मुलाकात करने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर के नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। 20 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जो जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं उनमें बदायूं, बलरामपुर, बहराइच, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती और सीतापुर शामिल हैं। वहीं 58 जिलों में अब कोरोना के 10 से कम रोगी हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 10.68 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच यूपी में की गई है। अभी तक कोरोना से कुल 20.70 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.46 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। संक्रमण दर अब 0.04 प्रतिशत है। प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा 201 मरीज गोरखपुर में हैं। दूसरे नंबर पर बाराबंकी में 76 और तीसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 71 रोगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments