Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोपड़ी में लगी आग से जिंदा जले मबेशी

झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जले मबेशी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसके पास बंधे मबेशी जिंदा जल गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम मीठापुर निवासी संतराम के घर की बैठक में अचानक आग लग गयी| जिससे झोपड़ी में रखे लगभग 2 हजार रूपये की नकदी जल गयी| वहीं एक भैस और उसका बच्चा जिंदा जल गये| वहीं एक भैस और उसका बच्चा गंभीर रूप से जल गया| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया| दारोगा हेमंत कुमार व  पशु चिकित्साधिकारी रमेश शाक्य ने मौके पर आकर पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments