Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदेवर ने घर में घुसकर वृद्ध भाभी के साथ ही मारपीट

देवर ने घर में घुसकर वृद्ध भाभी के साथ ही मारपीट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) परिवार विवाद की खुन्नस में देवर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वृद्ध भाभी को जमकर पीट दिया| पीड़िता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिठऊपुर निवासी 65 वर्षीय रानी देवी पत्नी अनार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया| दरअसल रानी देवी के देवर अजय सिंह से पुराना विवाद चल रहा है| जिसके चलते 19 मार्च को आरोपी रानी का देवर अजय सिंह, मंजेश व संजेश पुत्र अजय सिंह, आकाश व सुमन पुत्र अजय सिंह व सुआना पुत्री अजय सिंह, ललता पत्नी उपदेश ने आकर विवाद शुरू किया और गाली-गलौज देंने लगे| रानी का आरोप है कि जब गाली देनें से मना किया तो आरोपी घर में घुसकर लात-घूसों व लाठी-डंडो से मारपीट करने लगे| इस दौरान पीड़िता का मोबाइल भी कही गिर गया| जाँच दारोगा राजीव कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments