Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल:पढ़े क्या कहते कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल:पढ़े क्या कहते कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल
मेष-आज दिन मिलाजुला रह सकता है l कार्यालय में कामकाज की तारीफ होगी किन्तु आर्थिक लेन देन सावधानी पूर्वक करें l दोस्तों के साथ शाम कटेगी l यात्रा से लाभ होगा l पति पत्नी में संबंध मधुर होंगे l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करे l गैस बदहजमी हो सकती हैं l खान पान में सुधार करने की आवश्यकता है l
वृषभ-आज मन प्रसन्न रहेगा l कामकाज के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l किसी नयी जॉब का ऑफर मिल सकता है l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन परीक्षा के परिणाम बढ़िया रह सकते हैं l जीवन साथी के बीच मतभेद हो सकता है l सेहत का ख्याल रखें |
मिथुन-आज का दिन अनुकूल है| तरक्की के रास्ते खुलेंगे| नयी योजना पर काम करने का प्रयास करेंगे l समय का सदुपयोग करेंगे| धन का आगमन होने की संभावना है l विरोधी परास्त होंगे l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l गलतफहमियां दूर होंगी l
कर्क-आज आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल है किन्तु व्यक्तिगत मामलों में मन परेशान रह सकता है l शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का समय रहेगा l कहीं निवेश कर सकते हैं l परिवार में तनातनी का माहौल रहेगा l बच्चों को डांट फटकार लगा सकते हैं l भावनात्मक रूप से दिन उलझन भरा रह सकता है| धन लाभ होगा|
सिंह-आज का दिन व्यक्तियों में बीतेगा| नौकरी, व्यापार के मामलों में बदलाव करने के इच्छुक रहेंगे l कुछ लाभ भी होगा|परिवार में कुछ परेशानियां का अनुभव करेंगे l कुछ अनबन होने की संभावना है l रिश्तेदारों का आगमन होगा l मूड कुछ उखड़ा रह सकता है l भावनात्मक संबंधों में उतार चढाव रहेगा|
कन्या-आज का दिन बेहतर गुजरेगा l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l आज की गई मेहनत रंग लाएगी l नए कार्यो में निवेश करने की कोशिश करें l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी| आज परिवार संग घूमने का प्रोग्राम बनेगा l संतान पक्ष से मन प्रसन्न रहेगा l
तुला-आज मन में झुंझलाहट रह सकती है| कुछ अप्रत्याशित घटना से मन परेशान रह सकता है l शांति बनाए रखे l खर्च बढ़ सकते हैं l छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें l पति पत्नी में प्रेम रहेगा|
वृश्चिक- आज का दिन सुख शांति से बीतेगा| नई योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे l मौके का फायदा उठाकर धन लाभ होता नजर आ रहा है l मन एकाग्र रहेगा l छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा l शादी की बात चल सकती हैं l प्यार का इजहार करेंगे |
धनु-आज का दिन बेहद खास रहने वाला है l नए कार्यो में सफलता प्राप्त होगी l धन लाभ हो सकता है l पुराने मित्रों से मुलाकात होगी l मन प्रसन्नचित रहेगा l वाणी में मधुरता रहेगी जिस से बिगड़े काम भी बन जाएंगे l प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी lमकर-आज का दिन कामकाज के लिए खास रहेगा| किन्तु व्यक्तिगत जीवन में आशंका से घिरे रहेंगे l कुछ गलतफहमी के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है l कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं l आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे पति पत्नी में मनमुटाव रह सकता है l वाणी पर संयम रखें|
कुंभ-आज का दिन खास रहेगा l कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लेंगे l किसी नए काम की रूपरेखा बनेगी जो भविष्य में लाभदायक रहेगी l आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा l खरीदारी पर जा सकते हैं l जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा l संतान से सुख मिलेगा l आनंद से भरा दिन है l खुल कर जिए|
मीन-आज व्यस्तता भरा दिन है l आज खूब मेहनत करेंगे l आज आप अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए नजर आयेंगे l जिसका परिणाम आने वाले समय में मिलेगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे l परिवार के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा l जीवन साथी से उपहार मिल सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments