Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक से कुचलकर महिला की मौत, पति व बेटा चुटहिल

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, पति व बेटा चुटहिल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को पति व बेटे के साथ बाइक से बेटी के घर जा रही महिला को ट्रक नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| भीड़ नें ट्रक व उसके चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया|
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ महमदपुर जागीर निवासी 55 वर्षीय शकुंतला पत्नी रामप्रकाश वाथम अपने पति व पुत्र राजीव के साथ आवास विकास एक हदय रोग विशेषज्ञ डॉ० उदय राज सिंह के अस्पताल आये थे| तीनों बाइक पर सबार होकर थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा जा रहे थे| तभी गढिया ढिलाबल चौराहे के निकट कायमगंज मार्ग पर शकुंतला के पति रामप्रकाश बाइक पर खड़े होकर फोन पर बातचीत करनें लगे| उसी दौरान पीछे आये तेज रफ्तार ट्रक ने शकुंतला को कुचल दिया| जिससे शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसके पति और बेटा घायल हो  गये| भीड़ ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया| सूचना पर पंहुची पुलिस ने छानबीन की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments