Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

तनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पिता की मौत के गम में मानसिक तनाव में आये युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करानें से इंनकार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिंडेचकरपुर निवासी रामाधार टीवी के मरीज थे| जिनकी बीते 7 माह पूर्व  मौत हो गयी| जिसके बाद उनका 16 वर्षीय पुत्र सुनील काफी तनाव में रहने लगा था| बीती रात वह घर से खाना खाकर निकल गया| उसने गाँव के कुछ दूर बबूल के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| रविवार को सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गये तो सुनील का शव फांसी पर झूलता मिला| ग्राम प्रधान अरविंद कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| दारोगा राजेश कुमार ने शव का पंचनामा भरा वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments